Bengali Hindus are homeless eating Khichdi in camps Mithun Chakraborty attacks Mamata Banerjee on Bengal violence बंगाली हिंदू बेघर, कैंपों में खिचड़ी खा रहा; बंगाल हिंसा पर मिथुन का प्रहार, ममता को बताया खतरा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Bengali Hindus are homeless eating Khichdi in camps Mithun Chakraborty attacks Mamata Banerjee on Bengal violence

बंगाली हिंदू बेघर, कैंपों में खिचड़ी खा रहा; बंगाल हिंसा पर मिथुन का प्रहार, ममता को बताया खतरा

  • बंगाल हिंसा को लेकर अपने हालिया बयान में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाली हिंदुओं के लिए अब खतरा बन गई हैं। उन्होंने वक्फ कानून बंगाल में लागू न करने के लिए भी ममता पर हमला बोला है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
बंगाली हिंदू बेघर, कैंपों में खिचड़ी खा रहा; बंगाल हिंसा पर मिथुन का प्रहार, ममता को बताया खतरा

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल के बीच बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला है। मिथुन ने कहा कि ममता बनर्जी अब बंगाल के हिंदू समुदाय के लिए खतरा बन चुकी हैं। उन्होंने वक्फ कानून को बंगाल में लागू न करने लिए तल्ख लहजे में सवाल किया कि क्या ममता बनर्जी संविधान ऊपर हैं, उन्हें ये हक किसने दिया?

अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। मिथुन बोले, “बीजेपी नहीं, ममता बनर्जी ही साम्प्रदायिक तनाव फैला रही हैं। वो समुदायों के बीच फूट डालने का काम कर रही हैं। बंगाली हिंदू अब बेघर हो गए हैं, राहत कैंपों में खिचड़ी खा रहे हैं। उनकी गलती क्या है?”

संविधान से ऊपर नहीं ममता बनर्जी: मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान उस वक्त आया जब ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा को पूर्व-नियोजित बताया था और आरोप लगाया था कि इसमें बीएसएफ, केंद्रीय एजेंसियां और बीजेपी शामिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश से लोगों की घुसपैठ कराई। मिथुन चक्रवर्ती ने ममता के इस बयान को गुमराह करने वाला बताया और कहा कि मुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय को जानबूझकर भटका रही हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “एक ऐसा कानून जो भारत की संसद में पास हो चुका है, उसे लागू न करने की ताकत ममता बनर्जी को किसने दी? वो सिर्फ एक मुख्यमंत्री हैं, संविधान से ऊपर नहीं।”

गौरतलब है कि बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में होने की संभावना है, जहां 294 सीटों के लिए चुनाव कराया जाएगा। अभी से सियासी हलचल तेज होती दिख रही है और बीजेपी ममता सरकार को वक्फ कानून, साम्प्रदायिक हिंसा और शासन पर घेरने की कोशिशों में लगी है।

ये भी पढ़ें:बंगाल में बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट बोला- वक्फ पर हिंसा टेंशन बढ़ाने वाली
ये भी पढ़ें:बंगाल हिंसा पर योगी की सीधी बात, मेडिकल बोर्ड पर UP सरकार को SC से फटकार; टॉप-5
ये भी पढ़ें:बंगाल हिंसा में बांग्लादेशी हाथ, स्थानीय नेताओं ने की फील्डिंग? केंद्र की चिंता

अब ममता कोई नहीं बचा सकता: मिथुन चक्रवर्ती

अपने बयान में बीजेपी नेता ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की और दावा किया कि बंगाल में अब हिंदू समुदाय एकजुट हो रहा है। इतना ही नहीं मिथुन ने ममता बनर्जी द्वारा जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन योजना पर भी निशाना साधा और कहा, “अब कुछ भी उन्हें नहीं बचा सकता, हिंदू उनके खेल को समझ चुके हैं।”