झारखंड सरकार का ऐलान, वकीलों के जैसे कलाकारों का भी होगा बीमा; कितना मिलेगा कवर
- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के कलाकारों को वकीलों की तर्ज पर पांच लाख की बीमा योजना के दायरे में लाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। झारखंड राज्य बीमा योजना के तहत सरकार कलाकारों को बीमा के प्रीमियम का भुगतान करेगी।

झारखंड सरकार राज्य के कलाकारों को वकीलों की तर्ज पर पांच लाख की बीमा योजना के दायरे में लाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। झारखंड राज्य बीमा योजना के तहत सरकार कलाकारों को बीमा के प्रीमियम का भुगतान करेगी। इसके अलावा 60 साल की आयु पूरी करने वाले कलाकारों को मिल रही 4000 रुपए पेंशन योजना का भी सरलीकरण किया जाएगा। इससे कलाकारों को पेंशन योजना का लाभ लेने में आसानी होगी। यह निर्णय पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में लिया गया है।
बता दें कि कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ‘बोले अभियान’ के तहत झारखंड के विभिन्न संस्करणों में स्थानीय कलाकारों की समस्याओं को प्रमुखता से छापा था। मंत्री की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि कलाकारों को प्रतिमाह 4000 रुपए पेंशन योजना के तहत अभी तक केवल एक व्यक्ति को लाभ मिला है। इस कारण जिला स्तर पर अनुशंसा में लापरवाही सामने आई। ऐसे में निर्णय हुआ कि विभाग एक पोर्टल बनाएगा, जिसमें माह के एक से 30 तारीख तक आवेदन करना होगा। आवेदन पर राज्यस्तरीय कमेटी जांच कर जिला स्तर कमेटी से पूछेगी कि क्या संबंधित कलाकार अर्हता रखते हैं। अगर रिपोर्ट सही आई तो कलाकारों को पेंशन दी जाएगी। बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड की सांस्कृतिक विरासत के साथ थिएटर और फिल्म निर्माण के जरिए वैश्विक मंच तक राज्य को पहचान दिलाने वाले कलाकार काफी खुश हैं। कलाकार पेंशन देने और बीमा योजना में शामिल करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। हालांकि पेंशन योजना तो शुरू हुई थी, लेकिन जटिल प्रक्रिया के चलते इसका लाभ उन तक पहुंच नहीं रहा था।
इस पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले रांची के जरिये तीन स्तर पर झॉलीवुड (18 जनवरी), लोक (16 फरवरी) और थिएटर कलाकारों (27 मार्च) की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस पर सरकार की नजर गई तो बुधवार को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य की समीक्षा कर मंत्री सुदिव्य कुमार ने पेंशन योजना को सरल बनाने की बात कही। इसके तहत अनुशंसा करने में लापरवाही को देख पोर्टल बनाने की बात कही। इस पर कलाकार आवेदन करेंगे और जांच के बाद उन्हें निर्धारित 4000 रुपए की पेंशन मिलेगी। बताया गया कि वकीलों की तर्ज पर कलाकारों को भी पांच लाख की बीमा योजना के दायरे में सरकार लाने की तैयारी में है। कलाकार बोले, सरकार यदि उनके बारे में सोच रही है तो यह सुखद है।