Dhanbad-Sasaram Intercity Train to Introduce AC Chair Car from April 18 कल से धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में जुड़ेगा एसी चेयरकार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad-Sasaram Intercity Train to Introduce AC Chair Car from April 18

कल से धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में जुड़ेगा एसी चेयरकार

धनबाद से सासाराम के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन में 18 अप्रैल से एसी चेयरकार बोगी जोड़ी जाएगी। यह निर्णय धनबाद रेल मंडल के प्रस्ताव पर लिया गया है। ट्रेन में अब 15 जनरल बोगियों के साथ एक एसी चेयरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
कल से धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में जुड़ेगा एसी चेयरकार

धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से सासाराम के बीच चलने वाली इंटरसिटी में 18 अप्रैल से एसी चेयरकार बोगी जोड़ी जाएगी। धनबाद रेल मंडल के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। 17 अप्रैल की सुबह आठ बजे से ट्रेन के एसी चेयरकार में बुकिंग होगी। वर्षों से चल रही धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी में एक भी रिजर्वेशन बोगी नहीं है। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग तक में रिजर्वेशन नहीं हो रही थी। पिछले दिनों ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को एलएचबी बोगियों की सौगात मिलने के बाद एसी चेयरकार की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। अब सासाराम इंटरसिटी में 15 जनरल बोगियों के अलावा एक एसी चेयरकार की बोगी जोड़ी जाएगी। अब ट्रेन 16 बोगियों के साथ चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।