बंगाल हिंसा पर CM योगी की सीधी बात, मेडिकल बोर्ड पर यूपी सरकार को SC की फटकार; टॉप-5 न्यूज
- वक्फ ऐक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं दूसरी ओर मेडीकल बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है।

वक्फ ऐक्ट पर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। हरदोई में सीएम ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाईयों को खुली छूट दे रखी है। लातों के भूत बातों सें नहीं मानने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश न मानने के लिए फटकार लगाई है।
देश-दुनिया की टॉप-5 खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…
लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं...बंगाल हिंसा पर हरदोई में गरजे योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। योगी ने बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। बंगाल जल रहा है और वहां कि सीएम चुप हैं। उन्होंने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। पढ़ें पूरी खबर..
हमारी नरम भाषा को हल्के में न लें, मेडिकल बोर्ड पर SC ने UP सरकार को फिर फटकारा
सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में जेल की सजा काट रहे विकास यादव की मां की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन में देरी को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार को एक बार फिर फटकार लगाई है। पीठ ने कहा कि आपको मेडिकल बोर्ड गठित करने में 10 दिन लग गए। इसके लिए कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत है। आदेश में हमारी नरम भाषा को हल्के में नहीं लें। राज्य के पास याचिकाकर्ता के खिलाफ कुछ (तथ्य) हो सकते हैं, लेकिन राज्य को निष्पक्ष होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें..
नेशनल हेराल्ड केस में ED का ऐक्शन, सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ दायर की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
बंगाल हिंसा में बांग्लादेशी हाथ, स्थानीय नेताओं ने की फील्डिंग? केंद्र की चिंता
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में भड़की हिंसा को लेकर अब केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि इस हिंसा में बांग्लादेशी अराजक तत्वों का हाथ हो सकता है। बताया जा रहा है कि इन बाहरी तत्वों को शुरू में कुछ स्थानीय नेताओं का समर्थन भी मिला, लेकिन बाद में हालात उनके काबू से बाहर हो गए। पढ़ें पूरी खबर..
भारत के इस पड़ोसी देश ने इजरायल को दिया झटका, गाजा के सपोर्ट में लगाया बैन
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बाद मालदीप ने भी इजरायली सरकार को झटका देते हुए इजरायली नागरिकों के पासपोर्ट पर बैन लगा दिया है। मालद्वीव की तरफ से मंगलवार को घोषणा की गई कि उसकी संसद द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने देश में इजरायली नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को संसद द्वारा पारित किए गए इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देते हुए कानून बनाने की राह साफ कर दी। पढ़ें पूरी खबर