5 बैग में 5 करोड़ की अफीम, हरियाणा ले जाने की तैयारी; बिहार में पकड़ाए नशे के सौदागर
- प्रथम जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर गया व अन्य जिलों में रहने वाले हैं। जो अफीम को लेकर शेरघाटी से बस से डेहरी आए थे और डेहरी से ट्रेन के द्वारा हरियाणा जाने वाले थे। इनके पास गंगा सतलज ट्रेन से जाने का आरक्षित टिकट भी है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामThu, 20 March 2025 10:23 AM

बिहार में 74 किलो अफीम बरामद की गई है। नशे की इस बड़ी खेप को अंबाला पहुंचाने की तैयारी थी। जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के सासाराम में डेहरी स्टेशन से हरियाणा के अंबाला जा रहे चार अफीम तस्करों को पांच बैग में भरे करीब 74 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त अफीम कि अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जाती है।
प्रथम जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर गया व अन्य जिलों में रहने वाले हैं। जो अफीम को लेकर शेरघाटी से बस से डेहरी आए थे और डेहरी से ट्रेन के द्वारा हरियाणा जाने वाले थे। इनके पास गंगा सतलज ट्रेन से जाने का आरक्षित टिकट भी है। गिरफ्तार अफीम तस्करो से पूछ ताछ जारी हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।