opium of rs five crore seized in sasaram bihar four arrested 5 बैग में 5 करोड़ की अफीम, हरियाणा ले जाने की तैयारी; बिहार में पकड़ाए नशे के सौदागर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़opium of rs five crore seized in sasaram bihar four arrested

5 बैग में 5 करोड़ की अफीम, हरियाणा ले जाने की तैयारी; बिहार में पकड़ाए नशे के सौदागर

  • प्रथम जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर गया व अन्य जिलों में रहने वाले हैं। जो अफीम को लेकर शेरघाटी से बस से डेहरी आए थे और डेहरी से ट्रेन के द्वारा हरियाणा जाने वाले थे। इनके पास गंगा सतलज ट्रेन से जाने का आरक्षित टिकट भी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामThu, 20 March 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
5 बैग में 5 करोड़ की अफीम, हरियाणा ले जाने की तैयारी; बिहार में पकड़ाए नशे के सौदागर

बिहार में 74 किलो अफीम बरामद की गई है। नशे की इस बड़ी खेप को अंबाला पहुंचाने की तैयारी थी। जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के सासाराम में डेहरी स्टेशन से हरियाणा के अंबाला जा रहे चार अफीम तस्करों को पांच बैग में भरे करीब 74 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त अफीम कि अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जाती है।

प्रथम जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर गया व अन्य जिलों में रहने वाले हैं। जो अफीम को लेकर शेरघाटी से बस से डेहरी आए थे और डेहरी से ट्रेन के द्वारा हरियाणा जाने वाले थे। इनके पास गंगा सतलज ट्रेन से जाने का आरक्षित टिकट भी है। गिरफ्तार अफीम तस्करो से पूछ ताछ जारी हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन सर्वे के लिए रिश्वत की डिमांड, रंगेहाथ घूस लेते धराया कानूनगो
ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में पेड़ों से गिर क्यों मरने लगे कौवे, दहशत में गांव वाले