बिहार में जमीन सर्वे के लिए रिश्वत की डिमांड, रंगेहाथ घूस लेते धराया कानूनगो
- पटना से आए डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि कानूनगो विकास कुमार प्रखंड क्षेत्र के महेशुआ निवासी अनुपम कुमार से जमीन के सर्वे के लिए रिश्वत मांग रहा था। अनुपम ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना से की थी। निगरानी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

बिहार में जमीन सर्वे के लिए रिश्वत की डिमांड की गई है। घूस मांगने वाले कानूनगो को रंगेहाथ पकड़ा गया है। मामला सुपौल जिले का है। जिले के त्रिवेणीगंज के विशेष भू-सर्वे कानूनगो विकास को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई बुधवार को की।
पटना से आए डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि कानूनगो विकास कुमार प्रखंड क्षेत्र के महेशुआ निवासी अनुपम कुमार से जमीन के सर्वे के लिए रिश्वत मांग रहा था। अनुपम ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना से की थी। निगरानी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। त्रिवेणीगंज प्रखंड के गुड़िया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में बुधवार को कानूनगो विकास कुमार शिकायतकर्ता अनुपम कुमार से पांच हजार रुपए घूस ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कानूनगो को पटना ले जाया जाएगा। शिकायतकर्ता अनुपम कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में सर्वेयर ने घूस नहीं देने के कारण मेरे पिता की खरीदी गई जमीन का रकबा कम करके भेज दिया। उसे ठीक कराने के लिए कानूनगो विकास कुमार के पास गए थे तो उन्होंने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। काफी मान-मनौव्वल के बाद पांच हजार रुपए पर बात तय हुई, जिसकी शिकायत अन्वेषण ब्यूरो पटना में की और यह कार्रवाई हुई।