टाइगर अभी जिंदा है, लालू के समर्थन में पटना में पोस्टर; RJD ने लिखा - ना झुका हूं, ना झुकूंगा
- पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि लालू परिवार किसी के सामने नहीं झुकेगा। राजद की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें लालू प्रसाद यादव के अलावा तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'ना..झुका हूं, ना झुकूंगा। टाइगर अभी जिंदा है।'

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जमीन के बदले नौकरी से जुड़े स्कैम में घंटों पूछताछ की है। अब ईडी की इस कार्रवाई के विरोध और लालू यादव के समर्थन में पटना में पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से यह पोस्टर पटना में विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं। आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थकों की ओर से राबड़ी देवी आवास समेत पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि लालू परिवार किसी के सामने नहीं झुकेगा। राजद की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें लालू प्रसाद यादव के अलावा तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा गया है, ‘ना..झुका हूं, ना झुकूंगा। टाइगर अभी जिंदा है।’
खूब हो रही सियासत…
लालू प्रसाद यादव के समर्थन में लगे 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले पोस्टर पर सियासत भी खूब हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर कौंण्डिल्य ने कहा कि चुनाव से पहले बीजपी हथकंडा आजमा रही है। जिस प्रकार से भाजपा और उसकी सरकार का चरित्र है तो साल 2025 के चुनाव में बिहार की जनता उसका जवाब देगी। राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता फिर चाहे वो तेजस्वी यादव हो या लालू प्रसाद यादव वो भाजपा का डटकर मुकाबला करेंगे। उनकी जितनी भी एजेंसियां हैं, उनका भी मुकाबला करेंगे।
बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पूछताछ के अगले दिन राजद नेता की ओर से यह अजूबा बैनर आम लोगों को चौंका रहा है। टाइगर अभी जिंदा है, इसका मतलब है कि अभी और खजाना लूटा जाना बाकी है। राजद की दुर्गति भी अभी और होनी बाकी है। इस तरह के बैनर-पोस्टर लगाने से आम जनों का मिजाज नहीं बदलने वाला है।
लालू से चार घंटे हुई पूछताछ
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद कथित ‘‘नौकरी के बदले जमीन’’ घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे। बीमार लालू प्रसाद (76) सुबह करीब 10.30 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे थे जहां करीब चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी। इसके बाद लालू वहां से अपने आवास लौट गए थे। लालू की सबसे बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती इस दौरान अपने पिता के साथ थीं। ईडी के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता एकत्र हुए और लालू प्रसाद के समर्थन में नारेबाजी की थी।
राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से भी पूछताछ
इससे पहले, लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से मंगलवार को ईडी ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। आरोपपत्र के अनुसार ये दोनों भी मामले में सह-आरोपी के तौर पर नामजद हैं। इस बीच लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जितना हमें परेशान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे। बेशक, यह मामला राजनीति से प्रेरित है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मुझे इसमें नहीं घसीटा जाता। मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भविष्यवाणी की थी कि अब केंद्रीय एजेंसियां बिहार की ओर अपना रुख करेंगी।’’
ED ने दाखिल किया था आरोप पत्र
बता दें कि पिछले वर्ष ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू के परिवार के सदस्यों के खिलाफ इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। यह मामला 2004 से 2009 के दौरान रेलवे में समूह ‘‘डी’’ की नियुक्तियों से संबंधित है। उस समय लालू यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में रेल मंत्री थे। ईडी ने पहले एक बयान में बताया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के अनुसार, अभ्यर्थियों से रेलवे में नौकरी के बदले ‘‘रिश्वत के तौर पर जमीन हस्तांतरित करने’’ के लिए कहा गया था।धनशोधन का यह मामला सीबीआई की शिकायत पर आधारित है।