राबड़ी को जमीन लिखने के बाद ही रेलवे में नौकरी क्यों लगी? लालू से ED ने पूछे ये सारे सवाल
- Lalu Prasad Yadav News: सूत्रों के अनुसार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी ने सवाल किया कि आपसे मिलने और राबड़ी देवी को जमीन मिलने के बाद ही इन तीनों को मध्य रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी कैसे मिली?
Lalu Prasad Yadav News: चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर सवालों की बौछार कर दी है। ईडी सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद से एक बाद एक कई सवाल पूछे गए। ईडी ने पूछा कि किशुन देव राय ने अपनी जमीन 3 हजार वर्ग फीट की जमीन मात्र 3 लाख 75 हज़ार रुपए में राबड़ी देवी को ही क्यों बेची? इसके बाद ED नेयह भी पूछा कि राज कुमार सिंह ..मिथिलेश कुमार और अजय कुमार से आप कब मिले थे?
राबड़ी देवी को जमीन मिलने पर ही नौकरी क्यों लगी?
सूत्रों के अनुसार सवाल किया गया कि आपसे मिलने और राबड़ी देवी को जमीन मिलने के बाद ही इन तीनों को मध्य रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी कैसे मिली? महुआबाग निवासी संजय राय ने भी अपनी 3 हजार 375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी से तीन लाख 75 हजार में क्यों बेचा?
मीसा भारती को जमीन क्यों बेची
ईडी ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि राबड़ी देवी के नाम जमीन रजिस्ट्री होने के बाद संजय राय और उसके परिवार के दो सदस्य को रेलवे में नौकरी मिली ऐसा क्यों? वहीं, ईडी ने सवाल किया कि किरण देवी ने अपनी 80 हजार 905 वर्ग फीट जमीन तीन लाख सत्तर हजार में आख़िर आपकी बेटी मीसा भारती को ही क्यों बेची ? साथ ही,जमीन रजिस्ट्री के बाद ही किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को सेंट्रल रेलवे मुंबई में नौकरी मिली ऐसा क्यों ?
एक हज़ार 360 वर्ग फीट की जमीन सिर्फ 13 लाखे में क्यों मिल गई
ईडो ने पूछा कि आपसे मिलने के बाद हजारी राय के भतीजा दिलचंद कुमार और प्रेम चंद कुमार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर और साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी मिली ऐसा क्यों ? लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को 2006 में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर में नौकरी मिली थी ऐसा क्यों हुआ की लाल बाबू राय ने मई 2015 में अपनी एक हज़ार 360 वर्ग फीट की जमीन आपकी पत्नी राबड़ी देवी के नाम मात्र 13 लाख रुपए में कर दिया था ऐसा क्यों ?
बेटी हेमा को जमीन ट्रांसफर क्यों किया गया
अधिकारियों ने लालू से सवाल किया कि हृदयानंद चौधरी को आप कब से जानते है बृज नंदन राय ने अपनी तीन हजार 375 वर्ग फुट की जमीन हृदयानंद चौधरी को क्यों दिया था और वह जमीन हृदयानंद चौधरी ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर में नौकरी मिलने के बाद गिफ्ट डीड के जरिए इस जमीन को आपकी बेटी हेमा को ट्रांसफर क्यों किया था?