how you know people who get job ed asks many questions to rabri devi in land for job case जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली उन्हें कैसे जानती हैं, ED ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़how you know people who get job ed asks many questions to rabri devi in land for job case

जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली उन्हें कैसे जानती हैं, ED ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल

  • ईडी सूत्रों के अनुसार लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी देवी से पूछा आपके नाम से जो जमीन है वो आपने कैसे अर्जित की। फिर, पूछा गया कि आप जिन लोगो से नौकरी के बदले जमीन लिया गया उनको कैसे जानती है?

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमTue, 18 March 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली उन्हें कैसे जानती हैं, ED ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल

Land For Job Case: चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से कई तीखे सवाल पूछे हैं। ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा है कि जिन्हें जमीन के बदले नौकरी दी गई उन्हें वो कैसे जानती हैं? ईडी की पटना टीम द्वारा पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से अलग-अलग कैमरे में पूछताछ हुई है।

ईडी सूत्रों के अनुसार लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी देवी से पूछा आपके नाम से जो जमीन है वो आपने कैसे अर्जित की। फिर, पूछा गया कि आप जिन लोगो से नौकरी के बदले जमीन लिया गया उनको कैसे जानती है। आप उन लोगो से पहली बार कब मिली। उन लोगो को नौकरी देने के लिए आपने पैरवी किया तो क्यों किया?

ये भी पढ़ें:67 हजार हत्याएं हुईं, क्राइम और करप्शन का आंकड़ा गिना JDU का लालू परिवार हमला
ये भी पढ़ें:शराब की डिलीवरी करने से इनकार करने पर नंगा कर युवक को पीटा, बिहार में हैवानियत

बताया जा रहा है कि ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि आपके बेटे तेजस्वी यादव ने जो दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा उसके बारे में आप क्या जानती है?पटना के सगुना स्थित अपार्टमेंट की जमीन कब कैसे और कितने में आपने खरीदा..अपार्टमेंट का निर्माण कब शुरू हुआ निर्माण में लगी राशि का स्रोत क्या था?यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी को पानी और चाय पीने के लिए पूछा।

ED ने पूछे ये सभी सवाल

सवाल 01- आपके नाम से जो जमीन है वो आपने कैसे अर्जित की

सवाल 02- आप जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन लिया गया, उनको कैसे जानती हैं

सवाल 03- आप उन लोगो से पहली बार कब मिली

सवाल 04- उन लोगो को नौकरी देने के लिए आपने पैरवी किया तो क्यों किया

सवाल 05- आपके बेटे तेजस्वी यादव ने जो दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा उसके बारे में आप क्या जानती है

सवाल 06- पटना के सगुना स्थित अपार्टमेंट की जमीन कब कैसे और कितने में आपने खरीदा

सवाल 07- अपार्टमेंट का निर्माण कब शुरू हुआ, निर्माण में लगी राशि का स्रोत क्या था

ये भी पढ़ें:मक्का अनुसंधान केंद्र कर्नाटक ले जा रही सरकार, तेजस्वी बोले-बिहार से क्या दिक्कत
ये भी पढ़ें:लीची के पेड़ पर लटकी मां-बेटी की डेड बॉडी, बिहार में डबल मर्डर की आशंका से दहशत
ये भी पढ़ें:बिहार में भाई के साथ जा रही लड़की को चाकू गोद मार डाला, लव अफेयर में मर्डर