जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली उन्हें कैसे जानती हैं, ED ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल
- ईडी सूत्रों के अनुसार लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी देवी से पूछा आपके नाम से जो जमीन है वो आपने कैसे अर्जित की। फिर, पूछा गया कि आप जिन लोगो से नौकरी के बदले जमीन लिया गया उनको कैसे जानती है?

Land For Job Case: चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से कई तीखे सवाल पूछे हैं। ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा है कि जिन्हें जमीन के बदले नौकरी दी गई उन्हें वो कैसे जानती हैं? ईडी की पटना टीम द्वारा पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से अलग-अलग कैमरे में पूछताछ हुई है।
ईडी सूत्रों के अनुसार लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी देवी से पूछा आपके नाम से जो जमीन है वो आपने कैसे अर्जित की। फिर, पूछा गया कि आप जिन लोगो से नौकरी के बदले जमीन लिया गया उनको कैसे जानती है। आप उन लोगो से पहली बार कब मिली। उन लोगो को नौकरी देने के लिए आपने पैरवी किया तो क्यों किया?
बताया जा रहा है कि ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि आपके बेटे तेजस्वी यादव ने जो दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा उसके बारे में आप क्या जानती है?पटना के सगुना स्थित अपार्टमेंट की जमीन कब कैसे और कितने में आपने खरीदा..अपार्टमेंट का निर्माण कब शुरू हुआ निर्माण में लगी राशि का स्रोत क्या था?यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी को पानी और चाय पीने के लिए पूछा।
ED ने पूछे ये सभी सवाल
सवाल 01- आपके नाम से जो जमीन है वो आपने कैसे अर्जित की
सवाल 02- आप जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन लिया गया, उनको कैसे जानती हैं
सवाल 03- आप उन लोगो से पहली बार कब मिली
सवाल 04- उन लोगो को नौकरी देने के लिए आपने पैरवी किया तो क्यों किया
सवाल 05- आपके बेटे तेजस्वी यादव ने जो दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा उसके बारे में आप क्या जानती है
सवाल 06- पटना के सगुना स्थित अपार्टमेंट की जमीन कब कैसे और कितने में आपने खरीदा
सवाल 07- अपार्टमेंट का निर्माण कब शुरू हुआ, निर्माण में लगी राशि का स्रोत क्या था