Court Hearing on Neeraj Singh Murder Case Defense Argues for Witness Re-examination नीरज हत्याकांड: धनजी के आवेदन पर बहस, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCourt Hearing on Neeraj Singh Murder Case Defense Argues for Witness Re-examination

नीरज हत्याकांड: धनजी के आवेदन पर बहस

धनबाद में नीरज सिंह हत्या मामले की सुनवाई के दौरान, आरोपी धनजी सिंह के वकील ने पुलिस द्वारा दिए गए आरोप पत्र में हत्या के कारणों की जरूरत बताई। अदालत ने गवाहों को पेश करने का निर्देश दिया और सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
नीरज हत्याकांड: धनजी के आवेदन पर बहस

धनबाद, प्रतिनिधि। जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में बुधवार को नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी धनजी सिंह के आवेदन पर बहस हुई। इस दौरान अधिवक्ता जावेद ने कहा कि चूंकि पुलिस ने रिंकू सिंह के विरुद्ध दिए आरोप-पत्र में हत्या के कारणों के विषय में कहा है, जिसका अभिलेख पर आना आवश्यक है। इसलिए कांड के अनुसंधानकर्ता को गवाही के लिए फिर से बुलाया जाए। अदालत ने बचाव पक्ष को बहस पूरी करने व गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए गुरुवार की तारीख निर्धारित की है। मालूम हो कि सरायढेला के स्टील गेट के पास 21 मार्च-2017 की शाम नीरज सिंह सहित चार लोगों की गोली मार कर हत्या की गई थी। मामले में बचाव पक्ष की गवाही चल रही है। कोर्ट नियमित रूप से सुनवाई कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।