खनन विभाग की टीम पर हमले में प्राथमिकी
छातापुर के डहरिया में खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। हमलावरों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, जबकि महिलाओं ने लाठी से हमला किया।...

छातापुर। थाना क्षेत्र के डहरिया के समीप खनन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। अवैध खनन कर्ताओं एवं परिवहन कर्ताओं पर हमला करने का आरोप है।, महम्मदगंज पंचायत के समीप सुरसर नदी से अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग की टीम के द्वारा गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी की गई थी, खान निरीक्षक शहबाज अहमद के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान बालु लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। बालू लदे अन्य ट्रैलर को छोड़कर बल पूर्वक इंजन लेकर फरार हो गया , मामले को लेकर खान निरीक्षक के आवेदन पर छातापुर थाना में आधा दर्जन नामजद एवं अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है, हालांकि समाचार प्रेषण तक एक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी, खान निरीक्षक शहबाज अहमद ने बताया कि महम्मदगंज के समीप सुरसर नदी से अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी, गुरूवार की अहले सुबह टीम के द्वारा छापेमारी कर दो बालु लदे दो ट्रेक्टर पकड़ा गया, जिसमें बालु लदे एक ट्रैलर छोड़कर बल पूर्वक इंजन लेकर भाग गया, जब्त एक ट्रैक्टर को लेकर थाना लौटने के दौरान डहरिया के समीप आरोपीगण एवं महिलाओ ने घेर लिया, जहां उनलोगों के द्वारा गाली गलौज व धक्का मुक्की की गई, महिलाओ द्वारा लाठी से प्रहार करने व मोबाइल छीनने की कोशिश की गयी।
स्थानीय चौकीदार से आरोपियों की पहचान करवाई गई तथा उसे नामजद किया गया, बताया कि वाहनों के मालिक व चालक तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध बिहार खनीज ( अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 ( यथा संशोधित 2024) की नियम 56 तथा नामित व्यक्तिओं के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, पुलिस को आवेदन के साथ जब्ती सुचि की एक प्रति भी दी गई है। वहीं थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, छह लोगों को नामजद तथा कई अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है, दुसरे ट्रैक्टर की बरामदगी एवं अभियूक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।