गहने लूटने के लिए ही नौकर ने की थी कारोबारी की मां की हत्या
Moradabad News - केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी की मां प्रमोद रस्तोगी के गहने लूटने के लिए ही नौकर ने हॉकी से हमला कर हत्या की थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गुरुवार

सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र स्थित परंपरा-1 सोसायटी निवासी दया किशन रस्तोगी की भटावली में दारा इंडट्रीज नाम से फैक्ट्री है, जिससे वह केमिकल कारोबार करते हैं। बीते पांच मई को वह अपनी पत्नी और बेटे को साथ लेकर पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रही बेटी से मिलने गए थे। घर में बूढ़ी मां प्रमोद रस्तोगी(83) अकेली थीं। उनकी देखभाल के लिए नौकर सचिन सक्सेना को छोड़ गए थे। आठ मई को दोपहर के समय नौकर सचिन प्रमोद रस्तोगी की हत्या करके फरार हो गया था। प्रमोद रस्तोगी के छोटे बेटे डा. गौतम रस्तोगी ने इस मामले में आरोपी सचिन सक्सेना पर हत्या का केस दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि उनकी मां के शरीर से गहने भी गायब हैं।
हत्याकांड के बाद से सिविल लाइंस पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सचिन को सोनकपुर रेवले ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी नोकर सचिन रस्तोगी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेती स्ट्रीट चौमुखा पुल के पास का रहने वाला है। वह नशे का आदी है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नशे के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसी लिए आठ मई को दोपहर के समय जब मकान मालकिन प्रमोद रस्तोगी अपने कमरे में सो रही थी तभी वह कमरे में पहुंचा। वह उनके हाथ से सोने के कंगन उतारने लगा। जब वह कंगन उतार रहा था तभी प्रमोद रस्तोगी जाग गई ओर उसके ऊपर चिल्लाने लगीं। इस पर आरोपी ने पास में ही रखी हॉकी उठाकर उनके सिर पर जोर से प्रहार किया, जिससे वह लहुलूहान होकर बिस्तर पर ही गिर गईं। उनकी सांसे थम गईं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह प्रमोद रस्तोगी के गले से सोने की चेन, हाथ के दोनों गंगन, सोने की अंगूठी और चांदी की रिंग, मोबाइल फोन आदि लूटकर पकड़े के थैले में भर ले गया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने किचिन में जाकर खून लगे कपड़ों को उतारकर दूसरे कपड़े पहने और रसोई में जाकर सोने का नाटक करने लगा। इसी बीच नौकरानी अनीता जब ऊपरी मंजिल से उतर कर नीचे आकर प्रमोद रस्तोगी के कमरे में गई तो उसे हत्या का पता चल गया। वह शोर मचाते हुए बाहर भागी तो आरोपी गहनों से भरी थैली और हॉकी लेकर मकान के पिछले हिस्से में रखे गमलों के सहारे दीवार पर चढ़कर पीछे प्लाट में कूद कर भाग गया। हत्या में प्रयुक्त हॉकी वहीं खाली प्लाट के झाड़ियों में छिपा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोने के कंगन राह चलते बेच दिए थे। उससे जो पैसे मिले उसे लेकर रामपुर में अपनी बहन के यहां भी गया था, लेकिन बहन ने पैसे नहीं लिए। जिसके बाद वह वहां से भागकर फिर मुरादाबाद आ गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से प्रमोद रस्तोगी से लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की की रिंग, उनका मोबाइल फोन व आधार कार्ड, 4 हजार 240 रुपये की नकदी बरामद की है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हॉकी को भी बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।