JD U Leaders Urge Workers to Promote Government Schemes in Khagaria खगड़िया: सरकार की विकास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं जदयू कार्यकर्ता : प्रदेश प्रवक्ता, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJD U Leaders Urge Workers to Promote Government Schemes in Khagaria

खगड़िया: सरकार की विकास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं जदयू कार्यकर्ता : प्रदेश प्रवक्ता

खगड़िया में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुँचाने की अपील की। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी फीडबैक लिया और आगामी विधानसभा चुनाव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: सरकार की विकास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं जदयू कार्यकर्ता : प्रदेश प्रवक्ता

खगड़िया। जदयू प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। गुरुवार को खगड़िया आगमन पर जिला अतिथि गृह में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में अंगवस्त्र, माला और बुके भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ने जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे विभिन्न गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो- दो लाख सहायता, छात्रवृत्ति, पोशाक, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं, महिला सशक्तिकरण, जल-जीवन-हरियाली आदि योजनाओं की ज़मीनी लाभ का फीडबैक लिया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन विकास कार्यों की जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुँचाएं और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस के बीच प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें। प्रदेश प्रवक्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जूट जाने का आह्वान किया। बतौर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने 225 फिर से नीतीश" के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह संकल्प तभी पूरा होगा, जब पार्टी कार्यकर्ता आपसी तालमेल के साथ जमीनी स्तर पर जदयू को और अधिक मज़बूत बनाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला महासचिव पंकज कुमार चौधरी और अनुज कुमार शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।