Illegal Coal Seizure Major Raids Conducted in Kathara Colliery कथारा व अमलो से कोयला किया गया जब्त , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIllegal Coal Seizure Major Raids Conducted in Kathara Colliery

कथारा व अमलो से कोयला किया गया जब्त

कथारा कोलियरी के तीन नंबर खदान के पास बुधवार को अवैध कोयले के खिलाफ छापामारी की गई। चार टन कच्चा और पोडा कोयला जब्त किया गया। पुलिस ने अवैध कोयले को ट्रैक्टरों में लोड कराकर सीसीएल प्रबंधन को सौंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 15 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
कथारा व अमलो से कोयला किया गया जब्त

कथारा/फुसरो, प्रतिनिधि। कथारा कोलियरी के तीन नंबर खदान के पास झिरकी जाने वाली सड़क में बुधवार की सुबह कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में अवैध कोयला के खिलाफ छापामारी की गई। अवैध रूप से जमा किया गया चार टन कच्चा व पोडा कोयला जब्त किया गया। छापामारी दल में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता सहित सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे। छापामारी की भनक लगते ही कोयला चोर मौके से भाग गए। पुलिस ने पेलोडर के माध्यम से अवैध कोयले को ट्रैक्टरों में लोड कराकर सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में ओपी प्रभारी ने बताया कि सात व्यक्तियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है ये सभी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अभियान में सअनि कृष्णानंद पाठक व गुप्तेश्वर पांडे सहित कथारा सुरक्षा विभाग के मो इबरार, नागेश्वर नोनिया, साहिल खान व भुवनेश्वर सहित पुलिस एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। इधर, सीसीएल ढोरी जीएम रंजय सिन्हा के आदेशानुसार अमलो रेलवे साइडिंग के कारखना के पीछे ग्राउंड में बेरमो थाना की पुलिस, सीसीएल सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी की गई। इसका नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने की। कच्चा एवं पोडा कोयला जब्त किया गया जिसे जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर के माध्यम से रेलवे रेलवे साइडिंग में कांटा करवा कर क्रशर में डंप कराया गया। सीआईएसएफ बी कम्पनी इंचार्ज एके सिंह, सीआईएसएफ क्राइम से एसके खरवां एवं क्यूआरटी से एएसआई आरएन यादव, सीसीएल से एरिया सुरक्षा इंचार्ज, हवलदार कृपाल सिंह, अनाम वारिश, मुकेश कुमार शर्मा, बलबहादुर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।