UP Prayagraj Boy attacked girl Stabbed with knife in one side love public beaten him एकतरफा प्यार में हुआ पागल, बात करने से मना करने पर भाई की साली को मारा चाकू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Boy attacked girl Stabbed with knife in one side love public beaten him

एकतरफा प्यार में हुआ पागल, बात करने से मना करने पर भाई की साली को मारा चाकू

यूपी के प्रयागराज में एक युवक ने एक तरफा प्यार में एक लड़की पर हमला कर दिया। लड़की ने उससे बात करने से मना कर दिया था। मोबाइल पर बात न करने से एकतरफा प्यार में नाराज युवक ने बड़े भाई की साली को चाकू मारकर घायल कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, प्रयागराजThu, 15 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
एकतरफा प्यार में हुआ पागल, बात करने से मना करने पर भाई की साली को मारा चाकू

यूपी के प्रयागराज में एक युवक ने एक तरफा प्यार में एक लड़की पर हमला कर दिया। लड़की ने उससे बात करने से मना कर दिया था। मोबाइल पर बात न करने से एकतरफा प्यार में नाराज युवक ने बड़े भाई की साली को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना से क्षुब्ध परिजनों व पड़ोसियों ने युवक की जमकर धुनाई की। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांडा से एसआरएन अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवक मंगलवार रात अपने बड़े भाई की ससुराल मांडा थाना क्षेत्र के ही गांव में बारात में आया था। देर रात भाई के ससुराल पहुंचा। अपने बड़े भाई की 23 वर्षीय साली को घर के बाहर बुलाकर फोन पर बात न करने का कारण पूछा। साली ने जब कहा कि वह उससे बात नहीं करना चाहती, तो इसी बात से नाराज होकर युवक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और युवक की भी जमकर पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें:योगी कैबिनेट में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इनका वेतन बढ़ा, और क्या-क्या फैसले

दोनों को पुलिस मांडा सीएचसी ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण दोनों को इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज भेजा गया। दोनों पक्षों ने मामले में समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जांच की जा रही है और घायलों का इलाज होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।