नाली के विवाद में पड़ोसियों ने मां पुत्री को पीटा
Hapur News - आरोपियों ने ईंट से किया युवती पर हमला तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर का मामला पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली

कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर में नाली के विवाद में पड़ोसियों ने महिला व उसकी पुत्री को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नाजमद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव आलमपुर निवासी सावित्रि ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। पड़ोस में रहने वाले कृष्णपाल ने नाली को ऊंची करके बना लिया था। जिससे घर के बाहर जा रही नाली का पानी रूक गया था। जिसको बुधवार की सुबह पुत्री निधि के साथ नाली को साफ कर रही थी। इसी दौरान कृष्णपाल का पुत्र लखन, दीपक और अर्जुन आकर गाली गलौच करने लगे थे।
विरोध करने पर तीनों ने मिलकर लात घूसो से मारपीट करना शुरू कर दिया था। पुत्री निधि के बीच बचाव कराने के दौरान दीपक ने ईंट उठा कर हमला कर दिया। जिससे पुत्री घायल हो गई थी। पड़ोस के लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुत्री को घायलवस्था में लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।