बिजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कम्प
Shravasti News - गिलौला बाजार में बिजली विभाग की बिजलेंस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आधा दर्जन लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। टीम ने घरों में बिजली कनेक्शन की जांच की और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।...

गिलौला। गिलौला बाजार में गुरुवार को बिजली विभाग के बिजलेंस की टीम ने छापेमारी की। टीम की छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान आधा दर्जन बिजली चोरी करते पकड़े गए। बिजलेंस टीम अचानक गिलौला पहुंची। जहां थाने के आस पास मोहल्लों में लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन आदि की जांच की। छापेमारी के दौरान टीम ने बिजली चोरी करने वाले आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। उनके केबिल उतरवा कर आपूर्ति बंद कर दी गई। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया। टीम में बिजिलेंस जेई नरेन्द्र वर्मा, विद्युत उपकेन्द्र गिलौला के जेई कुलदीप यादव, सौरभ यादव, गौरव अस्थाना आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।