Yogi Cabinet meeting 9 important proposals were approved know what decisions were taken योगी कैबिनेट मीटिंग में 10 अहम प्रस्तावों पर मुहर, इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, जानें क्या-क्या हुए फैसले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi Cabinet meeting 9 important proposals were approved know what decisions were taken

योगी कैबिनेट मीटिंग में 10 अहम प्रस्तावों पर मुहर, इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, जानें क्या-क्या हुए फैसले

लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 10 अहम फैसले हुए हैं। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर मंत्रियों ने प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर अभिनंदन प्रस्ताव पास किया। इसके अलावा नागरिक उद्द्यान विभाग 18 पायलट समेत विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
योगी कैबिनेट मीटिंग में 10 अहम प्रस्तावों पर मुहर, इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, जानें क्या-क्या हुए फैसले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार कोे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में सेना के शौर्य पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। ऑपरेशन सिंदूर पर मंत्रियों ने प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर अभिनंदन प्रस्ताव पास किया। इसके साथ ही कैबिनेट मीटिंग में 10 अहम प्रस्ताव पास हुए। नागरिक उद्द्यान विभाग 18 पायलट समेत विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है। दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सबके लिए सातवां वेतन लागू कर दिया गया है। कैबिनेट ने दुग्ध नीति में बदलाव का फैसला लिया है। इससे पूंजीगत अनुदान 35 प्रतिशत मिलेगा। इस फैसले से डेयरी सेक्टर के छोटे निवेशको को लाभ होगा। इसके साथ ही प्रदेश में पांच सीड पार्क बनाने पर प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें पहला पार्क लखनऊ के अटारी में बनाया जाएगा। इसके साथ ही अमृत योजना मे निकाय के अंश कम किए गए। इससे निकायों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन प्रस्तावों पर मुहर

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी

कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी,यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह जी के नाम पर होगा,लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा

नगर विकास विभाग:-

~अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी

~अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति

पशुधन व दुग्ध विकास विभाग:-

~उत्तरप्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी

प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा,नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35% किया जाएगा

औद्योगिक विकास विभाग:-

~मेसर्स RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार करने के प्रस्ताव को मंजूरी

~जेके सीमेंट प्रयागराज 450.92 करोड़,मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ 469.61 करोड़,सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर 403.88 करोड़, ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज 273.9 करोड़ को एलओसी दिए जाने को मंजूरी

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभाओं के बैठकों आदि में होने वाले व्ययों के फंड को प्रोत्साहित करने की नीति को मंजूरी

ये भी पढ़ें:UP में चौराहों पर लगाई जाएंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें, योगी के सख्त निर्देश
ये भी पढ़ें:योगी कैबिनेट की यूपी एग्रीटेक नीति को हरी झंडी, 11 प्रस्तावों पर मुहर

पंचायतीराज विभाग-

पंचायत उत्सव भवन के नामकरण प्रस्ताव को मंजूरी

नागरिक उड्डयन विभाग-

निदेशालय में संविदा पर कार्यरत कार्मिकों के पारिश्रमिक के पुनर्निधारण प्रस्ताव को मंजूरी

(पायलट,को पायलट,इंजीनियर,एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कार्मिकों व तकनीकी गैर तकनीकी स्टाफ )को सातवें वेतन आयोग दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी.