I dont want to say that I did it but I did help Trump changed stance on India-Pakistan issue मैं नहीं कहना चाहता कि मैंने किया, पर मैंने... भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप के बदले तेवर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़I dont want to say that I did it but I did help Trump changed stance on India-Pakistan issue

मैं नहीं कहना चाहता कि मैंने किया, पर मैंने... भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप के बदले तेवर

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष में मध्यस्थता की थी। अब ट्रंप का एक और बयान सामने आया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
मैं नहीं कहना चाहता कि मैंने किया, पर मैंने... भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप के बदले तेवर

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर अब कुछ बदले-बदले से लग रहे हैं। गुरुवार को कतर में अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं नहीं कहना चाहता कि ये मैंने किया, लेकिन मैंने जरूर मदद की कि भारत और पाकिस्तान के बीच मामला शांत हो। हालात काफी बिगड़ते जा रहे थे, और किसी भी वक्त दोनों तरफ़ से मिसाइलें चल सकती थीं, लेकिन हमने मामला संभाल लिया।" ट्रंप का यह हालिया बयान भारत की आपत्ति के बाद आया है। दरअसल, जब ट्रंप ने पहले यह दावा किया था कि उन्होंने भारत-पाक संघर्ष में मध्यस्थता कर युद्धविराम कराया, तो भारत ने कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के साथ किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती।

ट्रंप ने दावा किया कि था कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, तो मामला युद्ध की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन अमेरिका की कोशिशों से 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम का ऐलान हो सका।

ट्रंप के दावे को भारत ने दिया था नकार

हालांकि, भारत ने इस दावे को पूरी तरह नकार दिया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा, "भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पूरी तरह द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। भारत का रुख वर्षों से स्पष्ट है कि पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी पर ही होगी।"

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "एक लंबी रात की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हुए। दोनों देशों को समझदारी दिखाने और बौद्धिकता के लिए बधाई।" इसके बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या ये 1972 की शिमला समझौते का उल्लंघन नहीं है, जिसमें साफ कहा गया था कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:भारत में आईफोन की फैक्ट्रियों पर ट्रंप की बुरी नजर, टिम कुक से जताया ऐतराज
ये भी पढ़ें:सीजफायर में ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी चुप क्यों? भड़की कांग्रेस; रैली का ऐलान
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने फिर की जबरन सरपंच बनने की कोशिश, कहा- भारत और पाकिस्तान साथ डिनर करे

पीएम ने भी नहीं किया मध्यस्थता का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ट्रंप या किसी भी मध्यस्थता का जिक्र नहीं किया, बल्कि साफ कहा, "भारत पाकिस्तान से सिर्फ दो मुद्दों पर बात करेगा, आतंकवाद और पीओके की वापसी।" भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सैन्य हालात पर ज़रूर बातचीत हुई थी, लेकिन उसमें व्यापार का कोई ज़िक्र नहीं आया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।