Man brutally murder for land in Bettiah stabbed with knife on body बेतिया में जमीन के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, पट्टीदारों ने शरीर पर कई जगह चाकू से गोदा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMan brutally murder for land in Bettiah stabbed with knife on body

बेतिया में जमीन के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, पट्टीदारों ने शरीर पर कई जगह चाकू से गोदा

बेतिया के कुमारबाग में गुरुवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बेतिया/चनपटियाThu, 15 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
बेतिया में जमीन के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, पट्टीदारों ने शरीर पर कई जगह चाकू से गोदा

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में घड़ारी की जमीन के विवाद में गुरुवार शाम पट्टीदारों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात कुमारबाग थाना क्षेत्र की है। रानीपुर वार्ड-4 निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रत्नेश कुमार (18) को चाकू से गोद दिया गया। खून से लथपथ रत्नेश को गांव के ही दो युवकों ने बाइक से बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके गाल, होठ, कमर के नीचे चाकू के निशान पाए गए। घटना की सूचना पर डीआईयू प्रभारी ज्वाला सिंह समेत कुमारबाग, मनुआपुल व गोपालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तनाव को देखते हुए गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जीएमसीएच आए गांव के ही लड्डू कुमार ने बताया कि रत्नेश और हिमांशु के बीच धड़ारी की जमीन का विवाद पूर्व से है। गुरुवार शाम में गांव का ही सुमित पटेल रत्नेश को बुलाकर बबर राय चौक पर ले गया। यहां पहले सुमित ने उसके साथ मारपीट की। तब पट्टीदार हिमांशु ने उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया। उसके बाएं गाल, होठ, बाएं कमर के नीचे चाकू मारा। इससे लहूलुहान होकर वह गिर गया।

दूसरी ओर, दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। फिर गांव के ही रूभम कुमार सिंह व कन्हैया कुमार बबल चौक पर इसी दौरान किसी काम से पहुंचे। उन लोगों ने रत्नेश को खून से लथपथ पड़ा देखा। उसे लेकर कन्हैया बैठा और रूभम बाइक चलाकर तेजी से जीएमसीएच की ओर भागा। मैं मिश्रा चौक पर किसी काम से पहुंचा था। इन तीनों को देखा तो मैं भी पीछे-पीछे चला आया। कन्हैया का कपड़ा खून से सना हुआ था। बाद में जानकारी होने पर उसका छोटा भाई भी जीएमसीएच पहुंचा। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रहा था।

ये भी पढ़ें:दुकान में सो रहे दुकानदार की हत्या से सनसनी, मौके पर मिलीं शराब की बोतलें

कुमारबाग थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने कहा कि घटनास्थल पर डीआईयू व पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की छापेमारी जारी है। परिजनों से आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।