Mobile Theft Incident in Mirzamurad Four Victims Including Policeman and BJP Leader घंटे भर में दरोगा, भाजपा नेता समेत चार के फोन छीने , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMobile Theft Incident in Mirzamurad Four Victims Including Policeman and BJP Leader

घंटे भर में दरोगा, भाजपा नेता समेत चार के फोन छीने

Varanasi News - मिर्जामुराद क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने दरोगा और भाजपा नेता समेत चार लोगों का मोबाइल छीन लिया। पीड़ितों ने मिर्जामुराद पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर ली। घटनाएँ डंगहरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 16 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
घंटे भर में दरोगा, भाजपा नेता समेत चार के फोन छीने

कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद क्षेत्र में बुधवार रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच बदमाशों ने दरोगा, भाजपा नेता समेत चार लोगों का मोबाइल छीन लिया। शिकायत पर मिर्जामुराद पुलिस ने मोबाइल छिनैती के बजाय गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर ली। सेवापुरी भाजपा मंडल महामंत्री छतेरी (मिर्जामुराद) निवासी अरुण तिवारी ने बताया कि बाइक से वाराणसी के तरफ जा रहे थे। मिर्जामुराद ओवरब्रिज से पहले डंगहरिया गांव के सामने हाइवे पर पीछे से आए बिना नंबर के बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और राजातालाब की तरफ भाग निकले। बताया कि मोहनसराय तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आ सके।

दूसरी घटना डंगहरिया (मिर्जामुराद) गांव के सामने भदोही जिले के औराई निवासी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ हुई। पीछे से आए बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल छीन कर भाग निकले। तीसरी घटना रूपापुर (मिर्जामुराद) ओवरब्रिज पर हुई। प्रयागराज में तैनात दरोगा अश्विनी मौर्या की जेब से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। वह कुछ कर पाते इससे पहले बाइक सवार बदमाश चंपत हो गए। चौथी घटना खोचवां (मिर्जामुराद) के पास हुई। बाइक से जा रहे एक युवक का मोबाइल छीनकर औराई के तरफ भाग निकले। मोबाइल छिनैती की तहरीर लेकर पीड़ित रात में ही पहुंचे। आरोप है कि पीड़ितों को मिर्जामुराद पुलिस ने मोबाइल खोजकर लौटाने आश्वासन देते हुए लूट की जगह गुमशुदगी की तहरीर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।