पत्रकारिता में छात्र पढ़ेंगे हनुमान, संजय का संचार सिद्धांत
Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि ने पत्रकारिता के छात्रों के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया है जिसमें प्राचीन भारत के संचार के तरीके शामिल हैं। इसमें हनुमान, महर्षि नारद, और महात्मा बुद्ध जैसे व्यक्तित्वों के संचार...

मेरठ। प्रमुख संवाददाता लंका में सीता की खोज और भगवान श्रीराम के दूत के रूप में रावण से संवाद करने वाले हनुमान एवं महाभारत में धृतराष्ट्र के सलाहकार संजय के संचार सिद्धांत पत्रकारिता के छात्र पढ़ेंगे। चौ. चरण सिंह विवि एमए-जेएमसी में ‘भारतीय संचार के प्रारूप का नया पेपर सिलेबस में शामिल करते हुए छात्रों को प्राचीन भारत में संचार के विभिन्न स्वरूपों से अवगत कराएगा। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों द्वारा लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए रोटियों के प्रयोग से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस तक के संचार को भी पढ़ाया जाएगा। यह हुए हैं बदलाव, कैंपस-कॉलेजों में नए सत्र से लागू तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार के अनुसार एमए-जेएमसी, बीए-जेएमसी ऑनर्स और बैचलर इन फिल्म एंड थियेटर स्टडीज के सिलेबस बदले गए हैं।
एमए-जेएमसी में ‘भारतीय संचार के प्रारूप नया पेपर जोड़ा गया है। इस पेपर में छात्रों को प्राचीन भारत में संचार के तरीकों के बारे में पढ़ने को मिलेगा। प्रो. प्रशांत के अुनसार प्राचीन भारत में संचार के अपने तरीके थे। इस पेपर में छात्रों को महर्षि नारद, हनुमान, भगवान कृष्ण, महात्मा गौतमबुद्ध, संजय, महावीर जैन आदिशंकराचार्य, सम्राट अशोक एवं महर्षि पतंजलि के संचार सिद्धांत पढ़ाए जाएंगे। महिलाओं में अपाला, घोषा, गार्गी और मैत्रीय भी छात्र पढ़ेंगे। प्रो. प्रशांत के अनुसार भारत में संचार के लिए श्रुति से लेकर स्मृति परंपरा रही है। भारत-पाक युद्ध, धनसिंह कोतवाल, शाहमल भी जुड़े एमए-जेएमसी में आइकोनिक पर्सनेलिटीज इन मीडिया: पोस्ट इंडीपेंडेंस के पेपर में आजादी का आंदोलन पढ़ने को मिलेगा। इसमें धनसिंह कोतवाल एवं बाबा शाहमल शामिल किए गए हैं। क्रांति के लिए लोगों को रोटी पर लिखकर संदेश पहुंचाने का तरीका संचार में पढ़ाया जाएगा। भारत-पाक युद्ध और भारत-चीन युद्ध में संचार को अपनाए गए तंत्र भी इसमें जोड़े गए हैं। क्षेत्रीय पत्रकारिता में मुख्य भागीदार नया पेपर जोड़ा गया है। बीजेएमसी ऑनर्स में पढ़ाई जाएगी हिन्दी भी बीजेएमसी-ऑनर्स में विवि ने बड़ा बदलाव किया है। हिन्दी और अंग्रेजी सशक्त करने के लिए छात्रों को प्रयोजनमूलक हिन्दी और कम्युनिकेटिव इंगलिश के पेपर पढ़ने होंगे। एन्वॉयरमेंट कम्युनिकेशन, ग्राफिक्स एंड इलेस्ट्रेशन, फिल्म स्टडीज, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड मीडिया मैनेजमेंट अब बीजेएमसी ऑनर्स में पढ़ाए जाएंगे। छात्रों के लिए प्रत्येक सेमेस्टर में प्रैक्टिकल अनिवार्य रहेगा। छठा सेमेस्टर पूरी तरह प्रैक्टिकल केंद्रित होगा। छात्रों के लिए 45-60 दिनों की इंटर्नशिप अनिवार्य होगी। प्रतिवर्ष 15 दिन की समर इंटर्नशिप होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।