Farmers Protest Against Electricity Issues at Fazilpur Power Station बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण को विद्युत विभाग के कार्यालय पर दिया धरना, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Protest Against Electricity Issues at Fazilpur Power Station

बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण को विद्युत विभाग के कार्यालय पर दिया धरना

Amroha News - गजरौला। भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने गुरुवार को बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर फाजलपुर बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 16 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण को विद्युत विभाग के कार्यालय पर दिया धरना

भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने गुरुवार को बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर फाजलपुर बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि विभागीय संविदा कर्मी लाइनमैन, टीजी टू व जेई उपभोक्ताओं की छोटी वीडियो क्लिप बनाकर व उन्हें डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। बताया कि मीटर में तकनीकी फाल्ट आने के बाद वह जंपिंग कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ता का बिल कई गुना ज्यादा आ रहा है। बिल संशोधन कराने के लिए उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। नया कनेक्शन भी छह-छह महीने तक नहीं हो पाता। किसानों को अप्रैल से जून मात्र चार महीने ही सिंचाई की अधिक आवश्यकता होती है लेकिन कृषि फीडर पर आपूर्ति दो-दो घंटे काटकर दी जा रही है, जिससे फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही।

सभी किसानों को 10 घंटे आपूर्ति निर्बाध दी जाए। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरप्रीत सिंह हैप्पी को तहसील अध्यक्ष मंडी धनौरा, मंजू चौधरी को महिला प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष मंडी धनौरा की जिम्मेदारी दी। इस दौरान हरि सिंह सैनी, महिपाल त्यागी, राहुल यादव, शेर सिंह राणा, रवि चौधरी, चौधरी धर्मवीर सिंह, राकेश रतनपुर, विक्रम पवार, जगत सिंह चौहान, खेमपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजवीर, नेमपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, मंजू चौधरी, अशोक चौधरी, दिनेश, नईम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।