आम तोड़ने के विवाद में एनएच 80 जाम
आम तोड़ने के विवाद में एनएच 80 जाम

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीन मुहानी मोड़ के पास एनएच 80 को आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार दोपहर को जाम कर दिया गया। जगदीशपुर के ग्रामीणों ने दोपहर में एनएच 80 को जाम कर अपनी मांगे मनवाने का प्रयास किया। दोपहर में गर्मी के बीच सड़क जाम ने लोगों को परेशान कर दिया। लगभग एक घंटा एनएच 80 जाम रहने के बाद थाना पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर को जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों का मानूचक गांव के कुछ लोगों के साथ आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गयज्ञ।
जिसके बाद एनएच 80 को करीब एक घंटे तक जाम किया गया। एनएच 80 को जाम कर रहे जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों का कहना था कि मानूचक के कुछ लोगों के द्वारा उनके आम के पेड़ से आम तोड़ लिया गया। कहने के बाद मानूचक के कुछ लोगों के द्वारा झगड़ा और गाली-गलौज की गई। बराबर ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी जाती है। आम के पेड़ के नीचे शौच भी कर दिया जाता है। इससे तंग आकर आज एनएच 80 को जाम किया गया है। वहीं मानूचक बिंद टोली गांव के लोगों का कहना है कि पेड़ से पका आम टपका हुआ था और बच्चे ने उठा लिया। बगल में मानूचक बिंद टोली गांव के तीन-चार युवक बैठे हुए थे। जगदीशपुर गांव के कुछ युवकों ने इनके साथ गाली-गलौज करते हुए एक की मोबाइल छीन ली। फिर जगदीशपुर गांव के कुछ युवक मानूचक बिंद टोली गांव जाकर अभिभावक के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस पर बिंद टोली के लोग मारपीट करने पर आमादा हो गए तथा गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद एनएच 80 को जगदीशपुर गांव के लोगों ने जाम कर दिया था। थानाध्यक्ष भगवान राम अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई रामबाबू राय समेत पुलिस बलों के साथ जमा स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर एनएच 80 से जाम हटवाया। दोनों पक्षों के लोगों को थाना परिसर में बुलाकर उचित लेने का आवासन पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। जगदीशपुर गांव के कई लोग थाना परिसर आए और इनके द्वारा आवेदन दिया गया है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने मानूचक गांव के कुछ लोगों को बुलाया है। उनके नहीं पहुंचने पर आने के लिए कहा गया है। दोनों पक्षों के लोगों की शिकायत सुनी जाएगी। अगर दूसरे पक्ष के लोग स्वेच्छा से नहीं आएंगे तो नोटिस देकर बुलायी जाएगी और पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।