राजस्व मंत्री आज करेंगे योजनाओं की समीक्षा
दरभंगा में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में विभागीय सचिव जयकुमार भी शामिल होंगे। मंत्री सरावगी सुबह 10 बजे जिला अतिथि...

दरभंगा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के डॉ. आंबेडकर सभागार में विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में विभागीय सचिव जयकुमार भी शामिल होंगे। मंत्री श्री सरावगी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे वे जिला अतिथि गृह मंत्री पहुंचेंगे। वहां से निकलकर 10:30 बजे वे डॉ. आंबेडकर सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में जिले के एडीएम राजस्व, डीसीएलआर तथा सभी प्रखंडों के सीओ शामिल होंगे। राजस्व विभाग की योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन के लिए मंत्री श्री सरावगी अधिकारियों के साथ सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर मंत्री श्री सरावगी बारी-बारी से राज्य के हर जिले में पहुंचकर राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।