गनियाद्योली, सिंगोली में थम नहीं रहा गुलदार का आतंक
रानीखेत के ताड़ीखेत क्षेत्र में गुलदार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दिन में मवेशियों पर हमले हो रहे हैं। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों को सुरक्षा...

रानीखेत। ताड़ीखेत के गनियाद्योली, सिंगोली, बिसुआ आदि गांव में गुलदार फिर सक्रिय हो गया है। दिन दहाड़े गुलदार मावेशियों को निवाला बना रहा है। जिस कारण पशुपलकों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर सूचना के बाद विभागीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को आवश्यक सुझाव दिए। सिंगोली में गत दिनों तड़के गुलदार ने सुरेन्द्र पवार के पालतू पशु पर हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। दहशत में जी रहे लोगों का अकेले में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी तपस्या मिश्रा ने विभाग की टीम को भेज वहां क्षेत्र में गश्त कराई।
गत वर्ष गुलदार ने गांव में ही घास काट रही बुजुर्ग महिला को हमला पर दिया था। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जबकि एक पूर्व सैनिक को हमला की घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त की और ग्रामीणों को बचाव के लिए कई दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।