स्टेशन के मुख्य गेट पर ही अतिक्रमण
भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध दुकानदारों का कब्जा है, जिससे यात्रियों को मुख्य सड़क से स्टेशन परिसर में जाने में परेशानी हो रही है। स्टेशन के मुख्य गेट पर सत्तु, चाय और ऑटो चालकों का कब्जा...

भागलपुर। सुबह से लेकर पूरी रात तक भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध दुकानदारों का कब्जा रहता है। ऐसे में मुख्य सड़क से स्टेशन परिसर में जाने के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तातारपुर की तरफ स्टेशन पर आने वाले मुख्य गेट पर ही सत्तु, चाय,शर्बत और ऑटो चालकों का कब्जा होता है। ऐसे में सिंगल आदमी को भी स्टेशन परिसर में प्रवेश करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस तरह की मामलों को लेकर रेलवे के अधिकारी और जीआरपी, आरपीएफ की टीम भी कोई दिलचस्पी नहीं लेते है। खासकर शाम ढ़लने के बाद स्टेशन परिसर के शौचालय के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है।
लेकिन इसकी भनक तक आरपीएफ या जीआरपी की टीम को नहीं लग पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।