Dramatic Workshop at Daksh Public School Students Learn Importance of Theatre in Education दक्ष नाट्यशाला में हुनर सीख रहे स्कूल के बच्चे, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDramatic Workshop at Daksh Public School Students Learn Importance of Theatre in Education

दक्ष नाट्यशाला में हुनर सीख रहे स्कूल के बच्चे

Pratapgarh-kunda News - कुंडा के दक्ष पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय नाट्य शाला का आयोजन किया जा रहा है। एकस्ट्रा एन आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित इस कार्यकम में बच्चों को रंग मंच के महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
दक्ष नाट्यशाला में हुनर सीख रहे स्कूल के बच्चे

कुंडा, हिन्दुस्तान संवाद। दक्ष पब्लिक स्कूल जानकीपुरम कुंडा में दस दिवसीय नाट्य शाला का आयोजन चल रहा है। एकस्ट्रा एन आर्गनाइजेशन संस्था प्रयागराज की ओर से आयोजित नाट्य शाला में बच्चों को शिक्षा में रंग मंच के महत्व विषय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के साथ ही पाठ्य ज्ञानोपयोगी तथ्यों का भी समावेश किया गया है। प्रबंधक राहुल केसरवानी के निर्देशन में चल रहे नाट्य शाला में दो दर्जन से अधिक बच्चे पूरे मनोयोग से प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर प्रशिक्षिका अजीता श्रीवास्तव, राहुल केसरवानी, समाजसेवी अमित श्रीवास्तव, आर.एस. शर्मा, सृष्टि साहू, जेबा फातिमा, नेहा केसरवानी, अंतिमा शुक्ला, सौम्या मिश्रा, रमा पाण्डेय, किरण मिश्रा, प्रिया शुक्ला, लालिमा मौर्या, धमेन्द्र त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव, गौरवी केसरवानी, दामिनी, मानस, हर्ष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।