मेयर ने की शहरी विकास सचिव से मुलाकात
हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने शहरी विकास सचिव नितेश कुमार झा से मुलाकात की। उन्होंने हरिद्वार में विकास कार्यों पर चर्चा की और रिक्त अधिकारियों के पद को जल्दी भरने की मांग की। मेयर ने कहा कि नगर निगम...

हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने शहरी विकास सचिव नितेश कुमार झा से मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने सचिव से हरिद्वार में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही रिक्त पड़े अधिकारियों के पद को जल्द से जल्द भरने की मांग भी की। किरन जैसल ने कहा कि नगर निगम के निर्माण अनुभाग के अधिकारी के सस्पेंड होने के बाद जिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है वह भी अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है। जबकि नगर निगम के अधिशासी अभियंता के पद पर अतिरिक्त कार्यभार वाले अधिकारी से कार्य सुचारु होना संभव नहीं है।
इसलिए इस सीट पर जल्द से जल्द एक अधिकारी की तैनाती की जाये। जिससे की शहर में होने वाले विकास कार्यों की गति धीमी न हो ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।