Police Register Case of Electric Equipment Theft After One Year Investigation Underway एक साल बाद विद्युत उपकरण चोरी का केस दर्ज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Register Case of Electric Equipment Theft After One Year Investigation Underway

एक साल बाद विद्युत उपकरण चोरी का केस दर्ज

Kausambi News - पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने एक साल बाद विद्युत उपकरण चोरी का केस दर्ज किया है। केसन ने आरोप लगाया कि तीन मार्च 2024 को चोर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 16 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
एक साल बाद विद्युत उपकरण चोरी का केस दर्ज

पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने एक साल बाद विद्युत उपकरण चोरी का केस दर्ज किया है। लाखों रुपये का सामान गायब हुआ था। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर लिखकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा के बकौड़ा निवासी केसन पुत्र विश्वनाथ पाल मुख्यरूप से फतेहपुर के जलालपुर निवासी है। केसन विद्युत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। केसन का आरोप है कि उसने बकौड़ा में विद्युत लाइन बनाने के लिए सामान डंप कर रखा था। तीन मार्च वर्ष 2024 की रात को चोर लाखों रुपये का सामान उठा ले गए। चोर एक किमी के केबल, पांच किमी की गुर्रा केबल के अलावा छह सौ पीस इंसुलेटर आदि उठा ले गए थे।

मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था। अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद केसन ने अदालत की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसओ त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।