Railway Underpass Becomes a Nightmare for Villagers in Rupediha Due to Waterlogging मुसीबत की वजह बन रहा अंडरपास, घुटनों से अधिक पानी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRailway Underpass Becomes a Nightmare for Villagers in Rupediha Due to Waterlogging

मुसीबत की वजह बन रहा अंडरपास, घुटनों से अधिक पानी

Bahraich News - रुपईडीहा में रेलवे अंडरपास जल निकासी की कमी के कारण ग्रामीणों के लिए समस्या बन गया है। दर्जनों गांवों के लोग पानी और कीचड़ में फंस रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मुसीबत की वजह बन रहा अंडरपास, घुटनों से अधिक पानी

रुपईडीहा, संवाददाता। रेलवे अंडरपास ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों को जलभराव के बीच गुजरना पड़ रहा। वाहन फंस जाते हैं। कोई रास्ता नहीं बन पा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक अंडरपास में जलभराव होने से पूरे बारिश समस्या बनी रहती है। दरअसल नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से बहराइच तक आमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है। इसके पूर्व रेल विभाग ने जगह जगह क्रासिंग बैरियर के स्थान पर अंडरपास बनवाने का ठेका दिया था। ठेकेदारों ने गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग कर अंडरपास बनवा दिए।

मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इन अंडरपासों में घुटनों के ऊपर तक पानी ही नही कीचड़ भी हो जाता है। आने जाने वाले वाहन फंसते रहते हैं। बमुश्किल ग्रामीण इन्हें ट्रैक्टरों से खींच कर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालते हैं। रेल विभाग के जेई को फोन किया जाता है तब वे इंजन लगाकर कभी कभार इनका पानी निकालते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात आने वाली है। इसके पूर्व ही यदि इनकी मरम्मत नहीं की गई तो आवागमन ही ठप हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।