Fire from Wheat Stubble Destroys Cow Shed Livestock Lost खेतों में लगी पराली की आग गोशाला तक पहुंची, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFire from Wheat Stubble Destroys Cow Shed Livestock Lost

खेतों में लगी पराली की आग गोशाला तक पहुंची

खेतों में गेहूं की पराली से लगी आग ने गोशाला को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। दुधारू गाय और बछड़ा जिंदा जल गए। आग ने घर में भी प्रवेश किया, जिससे सामान जल गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए प्रयास किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 16 May 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
खेतों में लगी पराली की आग गोशाला तक पहुंची

खेतों में गेहूं की पराली से फैली आग ने गोशाला को चपेट में ले लिया। इसमें गोशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसमें दुधारू गाय तथा बछड़ा जिंदा जल गए। गोशाला से सटे घर की खिड़की से आग आवासीय कमरे में भी घुस गई। वहां रखा सामान भी जल गया है। रवाईंखालक्षेत्र के फटगली ग्राम पंचायत के कनार तोक निवासी ललित चंद्र की गोशाला जलकर खाक गई है। गोशाला में बंधी दुधारू गाय तथा बछड़ा जिंदा जल कर मर गए हैं। जबकि उनके आवासीय मकान को भी आग से क्षति पहुंची है। उनकी पत्नी नेहा चंद्र खेतों में काम करने गई थी।

उसके दो छोटे बच्चे स्कूल गए थे। उनके घर लौटने तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग पर बाल्टियों से पानी फेंका। घंटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हो सकी। जिसमें गोशाला में रखी सूखी घास तथा अन्य सामान भी जल गया है। घर के भीतर पहुंच आग से अल्मारी आदि भी जली हैं। इधर, राजस्व उप निरीक्षक पूरन लाल वर्मा ने कहा कि अग्निकांड का निरीक्षण कर लिया गया है। रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।