परिजनों से बिछड़े यात्रियों को पुलिस ने मिलाया
रुद्रप्रयाग। छत्तीसगढ़ से केदारनाथ आई महिला श्रद्धालु निर्मला अंबादे एवं उनका पोता आरव अंबादे केदारनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गए। उनके द्वारा अ

छत्तीसगढ़ से केदारनाथ आई महिला श्रद्धालु निर्मला अंबादे एवं उनका पोता आरव अंबादे केदारनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गए। उनके द्वारा अपने परिजनों को ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया गया किंतु कुछ पता नहीं चला। परिजनों के स्तर से भी लगातार उनकी तलाश की जा रही थी किंतु दोनों आपस में नहीं मिल पाए। इस बीच महिला श्रद्धालु निर्मला अंबादे द्वारा इसकी सूचना केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को दी गई जिसके बाद पुलिस जवानों ने अपने स्तर से अथक प्रयासों से उक्त महिला तथा उनके पोते को परिजनों से मिलवाने में सफलता पाई। परिजनों से मिलने के बाद महिला श्रद्धालु तथा उनके परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।