Rural Talents Shine 9 Daughters from Khutha Village Excel in Bihar Police Merit List बिहार पुलिस में 16 युवाओं की सफलता ने प्रशासन को किया प्रेरित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRural Talents Shine 9 Daughters from Khutha Village Excel in Bihar Police Merit List

बिहार पुलिस में 16 युवाओं की सफलता ने प्रशासन को किया प्रेरित

बिहार पुलिस में 16 युवाओं की सफलता ने प्रशासन को किया प्रेरितबिहार पुलिस में 16 युवाओं की सफलता ने प्रशासन को किया प्रेरित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 16 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस में 16 युवाओं की सफलता ने प्रशासन को किया प्रेरित

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव ने यह सिद्ध कर दिखाया कि ग्रामीण प्रतिभाएं किसी भी परिस्थिति में अपनी राह बना पाने में सक्षम है। हाल में जारी बिहार पुलिस की मेरिट सूची में खुटहा गांव की 9 बेटियां समेत 16 युवाओं ने सफलता पाई है। जो केवल युवाओं के व्यक्तिगत परिश्रम की नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास और अनुशासन की जीत है। स्थानीय जय हिंद क्लब के नेतृत्व और रिटायर्ड सेना के जवान विजय कुमार व सुधीर प्रसाद सिंह के कुशल प्रशिक्षण में मिले इस अभूतपूर्व सफलता को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता के साथ इस ग्रामीण उपलब्धि को प्रकाशित करने का काम किया था।

जिसने प्रशासन का भी ध्यान आकर्षित करने का काम किया है। प्रकाशित खबर से प्रेरित और प्रसन्नचित हुए लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र खुटहा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशिक्षकों से मुलाकात की और संसाधनों की उपलब्धता और जरूरी आवश्यकताओं को समझा। डीएम ने स्थलीय अवलोकन बाद मैदान के सौंदर्यीकरण समेत अन्य विकास कार्यों को शुरू कराने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी श्रमदान करेंगे। उन्होंने सेवानिवृत्त सेना के जवान सह द्वय प्रशिक्षकों के समर्पण की सराहना की, और कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में प्रशासन भी भागीदार बनेगा। इस दिशा में रविवार को खुटहा हाई स्कूल के खेल मैदान में विशेष आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, सफल युवक युवतियां, उनके परिजन तथा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। डीएम से संवाद के दौरान प्रशिक्षक विजय कुमार ने कहा कि बच्चों की मेहनत ने मेरे विश्वास को और मजबूत किया है। यह सामूहिक परिश्रम की जीत है। वहीं सुधीर कुमार ने कहा कि सेना से लौटने के बाद गांव में काम शुरू कर लगा कि देश सेवा का दूसरा चरण शुरू हुआ है। अगर सरकार सहयोग करे, तो खुटहा बिहार का गहमर बन सकता है। ज्ञात हो कि इस प्रेरक उपलब्धि ने न केवल खुटहा को गर्व का केंद्र बनाया है। बल्कि पूरे लखीसराय जिले और बिहार राज्य को भी एक नई दिशा दी है। यदि ऐसे प्रयासों को सरकारी सहायता और संसाधनों का समर्थन मिले तो खुटहा से अंतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं का निकलना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।