बिजली चोरी में सात पर मुकदमा,7.43 लाख वसूली
Mirzapur News - मिर्जापुर में बिजली चोरी रोकने के लिए व्यापक जांच अभियान चलाया गया। 30 टीमों ने 598 परिसरों की जांच की, जिसमें 63 किलोवाट भार वृद्धि, 19 कनेक्शनों का विधा परिवर्तन, और 80 बकायेदारों से 7.43 लाख रुपये...
मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के तीनों विद्युत वितरण प्रथम, द्वितीय और चुनार खंड में गुरुवार को हॉट स्पॉट एरिया में बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व प्राप्ति में बढ़ोत्तरी के लिए गुरुवार को नदिहार,रामपुर वासिद अली, हलिया बाजार, मवईया, छोटा मिर्जापुर, कुशहा, जमालपुर बजार, पुतरिहा, पड़री, इमिलियाचट्टी में सघन जांच अभियान चलाया गया। जनपद भर में चलाए गए व्यापक अभियान में 30 टीमों ने 598 परिसरों की चेकिंग किया। इस दौरान 50नये बिजली कनेक्शन पर अधिक भार पाए जाने पर 63 किलोवाट भार वृद्धि की गई। साथ ही 19 कनेक्शनों का विधा परिवर्तन, 45 उपभोक्ताओं के मीटर आर्मड केबिल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया।
इसी तरह टीम के सदस्यों ने 30 स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही 80 बड़े बकायेदारों से 7.43 लाख धनराशि राजस्व के रूप में जमा कराया गया। इसके अलावा 27 मीटर बदले गए और 170 उपभोक्ता जिनपर कुल 28.12 लाख रुपये बकाया चल रहा था उनके बिजली कनेक्शन को विच्छेदित किया गया। साथ ही सात व्यक्तियों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। यह जानकारी देते हुए मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता रामदास ने बताया कि नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय में अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव, चुनार में शुभम मिश्रा और प्रथम के अधिशासी अभियता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने बकाया जमाकर गर्मी के दिनों में निरंतर बिजली प्राप्त करने की अपील की है। चुनार संवाद के अनुसार नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।