झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान राख
Siddhart-nagar News - लोटन। सदर थाना क्षेत्र महादेवा बुज़ुर्ग गांव में गुरुवार देर शाम अचानक झोपड़ी में आग लग गई l ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 16 May 2025 05:02 AM

सिद्धार्थनगर, हिटी। सदर थाना क्षेत्र महादेवा बुज़ुर्ग गांव में गुरुवार देर शाम अचानक झोपड़ी में आग लग गई l ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया व एक सुअर की झुलस कर मौत हो गई। गांव निवासी मुंशी के पक्के मकान पर काम चल रहा था l परिवार के लोग काम में व्यस्त थे। इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंच परिवार के लोग ग्रामीणों संग आग बुझाने लगे। जब तक आग बुझी तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।
साथ ही एक सुअर की झुलस कर मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।