लचर बिजली व्यवस्था से डिगवाडीह सब स्टेशन के उपभोक्ता चार दिनों से खासे परेशान
जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि प्रचंड गर्मी में बिजली के आंख मिचौली से डिगवाडीह सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता पिछले चार दिनों से खासे परेशान है। द

जोड़ापोखर। प्रचंड गर्मी में बिजली के आंख मिचौली से डिगवाडीह सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता पिछले एक सप्ताह से काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि डीवीसी से तो कभी फाल्ट होने की बात कह कर विभाग घंटो बिजली काट रहा है। जिससे घरेलू महिलाएं व बच्चों बुर्जूगों को काफी दिक्कते हो रही है। लचर बिजली व्यवस्था से जोड़ापोखर,भागा, भागा मोड़,शालीमार, डिगवाडीह, जियलगोड़ा, फुसबंगला अन्य क्षेत्र में बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। घंटो बिजली नहीं करने के कारण इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। डीवीसी में तकनीकि खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी। छोटा मोटा फाल्ट होने पर मरम्मति कार्य के लिए बिजली काटी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।