नैनीताल रोड पर बनी तीन दुकानों को नगर पालिका ने किया ध्वस्त
Rampur News - नगर पालिका ने नैनीताल रोड पर डालमिया अस्पताल के सामने बनी तीन अवैध दुकानों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। दुकानदारों को पहले ही खाली करने का समय दिया...

नगर पालिका की ओर से नैनीताल रोड पर डालमिया अस्पताल के सामने बनी तीन दुकानों को खाली करने के लिए दी गई समय अवधि समाप्त होने के बाद ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य दुकानदारों को भी अवैध कब्जे खाली करने के निर्देश दिए गए। जनपद में जाम एक मुख्य समस्या बन गया है। प्रशासन द्वारा की गई समीक्षा में जाम लगने का कारण अतिक्रमण सामने आया था। जिसके बाद प्रशासन ने नगर पालिका के साथ मिलकर एक अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत सड़क किनारे अवैध कब्जे कर किए गए निर्माण का ध्वस्त करना शुरू कर दिया।
इसी बीच बहुत समय से नैनीताल रोड पर डालमिया अस्पताल के सामने तीन दुकानों पर रेड मार्किंग की गई थी।जिसमें नगर पालिाक की ओर से खाली करने का समय दिया गया। जिसके बाद से ही दुकानदार दुकानों को खाली करने में जुट गए थे। गुरूवार की सुबह एक जेसीबी की मदद से तीनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि जनपद में अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शासकीय सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, तो वह तत्काल जमीन कब्जा मुक्त कर दें। - डालमिया आई हॉस्पिटल के सामने बनी तीन अवैध दुकानों को पालिका की ओर से ध्वस्त कराया गया। साथ ही सभी से अतिक्रमण न करने की अपील की गई है। -अफजल समीर,संपत्ति अधिकारी, नगर पालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।