Interstate Child Theft Gang Arrested Details of Modus Operandi Revealed नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को करते हैं चोरी, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsInterstate Child Theft Gang Arrested Details of Modus Operandi Revealed

नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को करते हैं चोरी

Hathras News - नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को करते हैं चोरी नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को करते हैं चोरीनवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को करते है

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 16 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को करते हैं चोरी

अंतरराज्यीय बच्चा चोरी गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस की पूछताछ में दी जानकारी - टारगेट के आस-पास किराए का मकान लेकर कुछ दिन रहने के बाद करते हैं बच्चा चोरी की घटना हाथरस। नवजात से लेकर चार साल तक के बच्चों को अपहृतकर्ता चोरी करते थे। अंतरराज्यीय बच्चा चोरी गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस की पूछताछ में इस बात की जानकारी दी। यह भी बताया कि वह टारगेट के आस-पास किराए का मकान लेकर कुछ दिन रहने के बाद बच्चा चोरी की घटना को अंजाम देकर रफू-चक्कर हो जाते थे। कविश के अपहरण में शामिल गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें करीब एक दर्जन सदस्य हैं, जो नवजात शिशु से लेकर 3-4 वर्ष के बच्चों को चोरी कर लेते है।

इसके लिये वह अपने टारगेट के आसपास किराये का मकान लेते हैं, फिर टारगेट की फैमिली से घनिष्ठता बना लेते हैं। इस दौरान टारगेट का फोटो अपने गैंग के अन्य सदस्यों को भेजते हैं, जब टारगेट का फोटो ओके हो जाता है तो पैसे की बात होती है। नवजात शिशु का मूल्य अधिक होता है और उम्र के हिसाब से मूल्य का निर्धारण करते हैं। इसके बाद टारगेट को लगातार वॉच करते हैं और मौका पाते ही टारगेट को बहला फुसलाकर या फिर ज्यादा छोटे बच्चों व नवजात की मां की व्यवस्तता का फायदा उठाकर उसे ले जाते हैं और फिर उसे तुरन्त दूसरे सदस्य को हैंड ओवर करते है। इसके बाद खुद वहीं पर बने रहते हैं, ताकि किसी को उन पर शक न हो। टारगेट को एक सदस्य से दूसरे सदस्य तक हैंड ओवर करते हुए अन्तिम बच्चा खरीदने वाले तक पहुंचाया जाता है। जानबूझकर दूसरे राज्य या दूर के स्थानों पर बच्चे ले जाया जाता है, ताकि वहां तक पुलिस व उसके घर के लोग पहुंच न पायें। अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि अभी तक करीब आठ बच्चों की खरीद-फरोख्त उनके द्वारा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।