Young Woman Attempts Suicide Over Refusal of Marriage by Boyfriend in Baghpat बागपत : प्रेमी के शादी से इंकार पर युवती ने थाने के सामने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsYoung Woman Attempts Suicide Over Refusal of Marriage by Boyfriend in Baghpat

बागपत : प्रेमी के शादी से इंकार पर युवती ने थाने के सामने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

Bagpat News - बागपत में एक युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर बालैनी थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती की दोस्ती तीन साल पहले सहारनपुर के युवक से हुई थी और वह शादी की जिद कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 16 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : प्रेमी के शादी से इंकार पर युवती ने थाने के सामने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

बागपत। प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर सहारनपुर से आई युवती ने बालैनी थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। सहारनपुर जनपद के अनवरपुर बरौली गांव निवासी एक युवती की बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव निवासी युवक से तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि युवती युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी थी और युवक उसे शादी करने के लिए टाइम दे रहा था। गुरुवार को युवती बालैनी थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद युवक और उसके परिजन थाने आए।

बताया गया कि युवक और उसके परिजन बालैनी थाने के सामने एक दुकान पर युवती को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन युवती शादी की जिद पर अड़ी रही। युवक द्वारा मना करने पर युवती ने अपने साथ लाया हुआ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद युवक और ग्रामीण आनन फानन में युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।