Arrest of Fraudster Who Deceived Military Personnel with Cheap Cars सैन्य कर्मियों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsArrest of Fraudster Who Deceived Military Personnel with Cheap Cars

सैन्य कर्मियों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के साइबर थाना पुलिस ने सैन्य कर्मियों को सस्ती गाड़ियों का झांसा देकर ठगी करने वाले 46 वर्षीय ओम प्रकाश सांवरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने foxbitdeals.com के माध्यम से 19 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
सैन्य कर्मियों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिला की साइबर थाना पुलिस ने सैन्य कर्मियों को सस्ती गाड़ियां दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 46 वर्षीय ओम प्रकाश सांवरिया foxbitdeals.com के नाम से ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस की अब तक की जांच में आरोपी के 10 मामलों में शामिल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि साइबर थाना में एक सैन्यकर्मी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे कार खरीदनी थी, इसलिए वह ऑनलाइन इसकी जानकारी जुटा रहा था।

इसी दौरान एक ई-कॉमर्स वेबसाइट foxbitdeals.com के माध्यम से ओम प्रकाश उसके संपर्क में आया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को बाजार मूल्य से 30 फीसदी कम कीमत पर कार दिलाने का वादा किया। पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए शिकायतकर्ता के व्हाट्सऐप पर एक पुराना चेक भी भेजा। इस पर पीड़ित ने आरोपी के बैंक खाते में 19 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस कंपनी के बैंक खाते में पैसे मंगवाए गए थे वह आरोपी की बहन और पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। इस पर पुलिस ने नांगलोई एक्सटेंशन में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी के मुताबिक, आरोपी ने दिल्ली के अलावा जयपुर और कोलकाता में भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। सेना के जवान-अफसर रहते थे निशाने पर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके निशाने पर सेना के जवान और अफसर रहते थे। इसका कारण यह था कि ठगी के शिकार जवान और अफसर तबादला हो जाने के बाद दर्ज एफआईआर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।