सोनवर्षा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से कारण पृच्छा
सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। पेंशन योजनाओं में लंबित आवेदन को लेकर नाराजगी जताई गई। आईसीडीएस की मातृ वंदन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है। आंगनबाड़ी...

सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना में नि: शसकता पेंशन योजना, अंतर्जातीय विवाह पेंशन योजना आदि से संबंधित कुछ आवेदन तीन माह से लंबित है। जिसपर नाराजगी प्रकट करते हुए पंद्रह दिनों में लंबित आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया गया । आईसीडीएस संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिला की समेकित प्रगति उल्लेखनीय है। लेकिन बनमा ईटहरी, सतर कटैया एवं महिषी की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने के कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।परियोजनावार
पोषण ट्रैकर में कहरा का प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक पाए जाने के कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा किया गया है। साथ ही परियोजना से संबंधित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से भी कारण पृच्छा किया जायेगा,जिनकी उपलब्धि अस्सी प्रतिशत से कम है।बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता समीक्षा के क्रम में कुछ अंचलों से तत्संबंधी भूमि अनापति प्रमाण पत्र अप्राप्य होने के संबंध में जानकारी दी गई। डीपीओ आईसीडीएस को संबंधित सीओ को पुन: पत्र भेजने का निर्देश दिया गया ।परवरिश योजना अंतर्गत अधिकांश परियोजनाओं(सिमरी को छोड़कर) से आवेदन पत्र प्राप्त नहीं प्राप्त होने के संबंध में अवगत कराया गया है,जिसपर गहरी नाराजगी प्रकट कर अविलंब आवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।जिला उद्योग केंद्र अंतर्गत संचालित लघु उद्यमी योजना के लिए चयनित लाभुकों का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर होने एवं प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी ऋण योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य अप्राप्त होने के संबंध में बताया गया है।अल्पसंख्यक कल्याण अंतर्गत मदरसा सुदृढ़ीकरण एवं आवासीय विद्यालय के लिए टेंडर कार्य पूर्ण होने के पश्चात निर्माण शीघ्र प्रारंभ होने के संबंध में जानकारी दी गई।अन्य संचालित योजनाओं के संदर्भ में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।