Serious Accident on Kursakanta-Kuadi Road 18-Year-Old Biker Injured by Pickup Truck पिकअप की चपेट में आने से बाइक मिस्त्री गंभीर रुप से घायल, रेफर, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSerious Accident on Kursakanta-Kuadi Road 18-Year-Old Biker Injured by Pickup Truck

पिकअप की चपेट में आने से बाइक मिस्त्री गंभीर रुप से घायल, रेफर

कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क पर मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के पास 18 वर्षीय बाइक चालक विवेक कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। मवेशी लदी पिकअप की टक्कर से उनका सिर बुरी तरह जख्मी हुआ। स्थानीय लोगों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 17 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप की चपेट में आने से बाइक मिस्त्री गंभीर रुप से घायल, रेफर

कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क पर मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के समीप हुआ हादसा बाइक मिस्त्री पहुंसी पंचायत के हरिपुर वार्ड संख्या आठ का रहने वाला कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शुक्रवार को कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क पर मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के समीप मवेशी लदी पिकअप की चपेट में आने से बाइक चालक 18 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गये है। बाइक चालक का सिर में काफी चोटें आई है। सिर बुरी तरह जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है।

चालक बाइक मिस्त्री है। स्कूल चौक पर गैरेज चलाता है। बाइक मिस्त्री पहुंसी पंचायत के हरिपुर वार्ड संख्या आठ निवासी मुन्ना कुमार मंडल का पुत्र विवेक कुमार मंडल बताया जाता है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवेक बाइक का ट्रायल लेकर शर्माजी पोखर की ओर से आ रहा था कि पीछे से डाढ़ापीपर से मवेशी लोड़ कर आ रहे पिकअप ने पिछे से बाइक को ठोकर मार दिया। इससे बाइक चालक पक्की सड़क पर सिर के बल गिरा। इससे उनका सिर फट गया और वे बुरी तरह जक्ष्मी हो गया है। हालांकि चालक पिकअप छोड़ कर भाग गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।