961 Teachers Allocated to Schools in Bhagalpur Through BPSC TRE-Three भागलपुर : जिले में अबतक टीआरई-थ्री के 432 शिक्षकों ने दिया योगदान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News961 Teachers Allocated to Schools in Bhagalpur Through BPSC TRE-Three

भागलपुर : जिले में अबतक टीआरई-थ्री के 432 शिक्षकों ने दिया योगदान

भागलपुर में बीपीएससी टीआरई-थ्री के माध्यम से 961 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। 15 मई से शिक्षकों ने योगदान देना शुरू कर दिया है, जिसमें 432 शिक्षक योगदान कर चुके हैं। हालांकि, टीआरई-वन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर : जिले में अबतक टीआरई-थ्री के 432 शिक्षकों ने दिया योगदान

भागलपुर। जिले में बीपीएससी टीआरई-थ्री के माध्यम से कुल 961 शिक्षकों को स्कूल आवंटन हुआ है। इस क्रम में 15 मई से ही शिक्षक आवंटित स्कूलों में योगदान करने लगे हैं। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 432 शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान दे दिया है। वहीं अबतक जिलेभर से टीआरई-वन और टीआरई-टू में जिले को मिले कुल 25 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण टीआरई-थ्री में उनका अपग्रेड होना और अपने गृह जिले के आसपास का जिला आवंटन होना है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि शिक्षकों को 31 मई तक स्कूलों में योगदान कर लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।