Councilor Sasur rape his cousin Bahu threatening by showing video in West Champaran पार्षद ससुर ने चचेरी बहू का रेप किया, महिला की शादी से पहले का वीडियो दिखाकर धमका रहा था, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCouncilor Sasur rape his cousin Bahu threatening by showing video in West Champaran

पार्षद ससुर ने चचेरी बहू का रेप किया, महिला की शादी से पहले का वीडियो दिखाकर धमका रहा था

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में एक पार्षद ससुर ने अपनी चचेरी बहू का पुराना वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया, फिर उसका रेप कर दिया। वह बार-बार महिला पर जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)Sat, 17 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
पार्षद ससुर ने चचेरी बहू का रेप किया, महिला की शादी से पहले का वीडियो दिखाकर धमका रहा था

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में ससुर और बहू के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पार्षद ससुर ने अपनी चचेरी बहू को ब्लैकमेल कर उसका रेप किया। आरोपी महिला को उसकी शादी से पहले का एक वीडियो दिखाकर धमका रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बहू की बेतिया जीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई। पार्षद समेत अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पीड़ित महिला ने शिकारपुर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि शादी से पहले वह एक शख्स से वीडियो कॉल पर बात करती थी। इसका फायदा उठाकर उस शख्स ने महिला का वीडियो बना लिया था, फिर उसे वायरल कर दिया था। यह वीडियो हाल ही में एक रिश्तेदार के हाथ लग गया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई बहू, भांडा फूटने पर सास को मारकर फेंका

पीड़िता के अनुसार उसके चचेरे ससुर ने एक महीने पहले वीडियो का हवाला देकर उसे ब्लैकमेल किया। फिर धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह बार-बार सेक्स का दबाव बनाने लगा। महिला के अनुसार बीते 13 मई को दोपहर करीब 12 बजे उसके पति घर पर नहीं थे। तभी आरोपी ससुर उसके घर में घुस गया और डरा-धमका कर उससे संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।

ये भी पढ़ें:शादी के बहाने 17 साल की किशोरी से सेक्स, प्रेग्नेंट हुई तो शादी से इनकार

महिला ने जब विरोध किया तो उसकी बेटी घर पर आ गई। इससे वह उस दौरान किसी तरह बच गई। पार्षद के लगातार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीड़िता ने आपबीती अपने पति को सुनाई। इसके बाद जब पति आरोपी से पूछताछ करने गया तो उसके बड़े भाई ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। फिर धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।