भागलपुर : महिला पर्यवेक्षिकाओं को काउंसिलिंग का आज अंतिम मौका
भागलपुर के बरारी स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में 15 मई से महिला पर्यवेक्षिकाओं की काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को काउंसिलिंग की अंतिम तिथि है। 15 और 16 मई को जो अभ्यर्थी नहीं आ पाईं, उनकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 11:03 AM

भागलपुर। बरारी स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में 15 मई से ही समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं की काउंसिलिंग जारी है। इस क्रम में शनिवार को विभाग की ओर से जारी काउंसिलिंग की अंतिम तिथि है। इसमें 15 और 16 मई को छूटे और नहीं आ पाने वाली अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है। गौरतलब है कि जिले में अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस तथा अन्य कोटि की अभ्यर्थियों समेत कुल 500 महिला पर्यवेक्षिकाओं की सीधी भर्ती की जानी है, जिसके तहत यह काउंसिलिंग चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।