Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPatriotic Spirit Soars in Baghpat Massive Tricolor March Celebrates Operation Sindoor Success
बागपत : बड़ौत में तिरंगे के साथ निकाली गई गौरव यात्रा
Bagpat News - बागपत में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में शनिवार को दिगंबर जैन कॉलेज से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया। यात्रा शहीद पार्क पर समाप्त हुई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 17 May 2025 11:12 AM
बागपत। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बड़ौत का जनमानस गौरव और देशभक्ति की भावना से भर उठा। इसी भावना को सम्मान देने के लिए शनिवार को दिगंबर जैन कॉलेज से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। राज्यमंत्री केपी मलिक के नेतृत्व में निकली यह यात्रा नगर के कोने-कोने में देशभक्ति का संदेश देती हुई शहीद पार्क पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखों में अपने देश के प्रति गर्व साफ झलक रहा था। शहीद पार्क में जाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान जय हिन्द के नारों से वातावरण गूंज उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।