Shahjahanpur DM and SP Launch Pure Drinking Water Plant in Rural School ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाना समाज के लिए प्रेरणा : डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur DM and SP Launch Pure Drinking Water Plant in Rural School

ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाना समाज के लिए प्रेरणा : डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के कुर्रियां कलां में लोक भारती इंटर कालेज में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने शुद्ध पेयजल संयंत्र का लोकार्पण किया। डीएम ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 16 May 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाना समाज के लिए प्रेरणा : डीएम

शाहजहांपुर,संवाददाता। ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाना सबसे बड़ा काम होता है और यह अलख कुर्रियां कलां में जल रही है। उक्त विचार कुर्रिया कलां के लोक भारती इंटर कालेज में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी ने शुद्ध पेयजल संयंत्र का लोकार्पण कार्यक्रम में कहे। तत्पश्चात डीएम ने विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षाफल के बारे में प्रधानाचार्य से जानकारी ली। प्रस्तुत सूची में अच्छा परीक्षाफल देखकर उन्होंने प्रसनता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज मुझे शुद्ध पेयजल संयंत्र का लोकार्पण कर सुखद अनुभूति हो रही है, अब विद्यार्थियों को गर्मी के सीजन में शुद्ध एवं ठंडा पेयजल प्राप्त हुआ करेगा।

एसपी राजेश द्विवेदी ने विद्यालय की छात्र संख्या के बारे में जानकारी ली एवं विद्यालय अनुशासन की तारीफ की। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को उनके अधिकारों एवं मिशन शक्ति के बारे में शिक्षकों को परिचित कराकर छात्राओं को अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके लिए हर समय सहयोग में तत्पर है। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के लिए यह इंटर कालेज एक रोल मॉडल है, जहां पढ़ाई का तो अच्छा वातावरण है ही, साथ ही कालेज विद्यार्थियों के पठन-पाठन को आधुनिक बनाने के लिए कालेज की आधारभूत संरचना को भी मजबूत करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहता है। कालेज प्रधानाचार्य पुनीत कुमार मिश्र ने कालेज परिवार की ओर से डीएम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कालेज सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र, संस्थापक विनीत मिश्र, प्रबंध समिति पदाधिकारी,एवं स्टाफ उपस्थित रहा।प्रधानाचार्य पुनीत कुमार मिश्र, प्रियांशु मिश्र मनोज वर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।