shopkeeper murder in khagaria while sleeping in shop police found liquor bottles दुकान में सो रहे दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर मिलीं शराब की बोतलें, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsshopkeeper murder in khagaria while sleeping in shop police found liquor bottles

दुकान में सो रहे दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर मिलीं शराब की बोतलें

इधर मृतक दुकानदार के परिजनों ने कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतलें आदि बरामद की गई हैं। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नगर संवाददाता, खगड़ियाThu, 15 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में सो रहे दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर मिलीं शराब की बोतलें

बिहार के खगड़िया जिले के गंगौर थाना इलाके के बड़ी कोठिया गांव में गुरुवार की तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की नृशंस हत्या कर दी। मृतक 63 वर्षीय महगू राम बताया जा रहा है। घटना तब हुई जब बुजुर्ग अपने दुकान में सोए थे। परिजन गुरुवार सुबह जब उन्हें जगाने गए तो देखा कि उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला किया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई।

हालांकि घटना की वजहों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू अलौली मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। इधर मृतक दुकानदार के परिजनों ने कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतलें आदि बरामद की गई हैं। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप