आसफनगर झाल से दो शव बरामद
गंगनहर में डूबकर लापता हुए दो बच्चों के शव पुलिस ने बुधवार देर शाम आसफनगर झाल से बरामद किए। 11 मई को कानपुर के कपुरपुर गांव के 13 वर्षीय रियाज़ुद्दीन और शाहजहांपुर के 20 वर्षीय जरगाम हुसैन स्नान करने...

गंगनहर में डूबकर लापता हुए दो बच्चों के शव पुलिस ने बुधवार देर शाम आसफनगर झाल से बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बीती 11 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर के कपुरपुर गांव निवासी 13 वर्षीय रियाज़ुद्दीन पुत्र खुर्शीद अपनी दादी और शाहजहांपुर निवासी 20 वर्षीय जरगाम हुसैन पुत्र सगीर अपनी बहन और जीजा के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आया था। दोनों बच्चे उसी दिन गंगनहर में स्नान करने गए और पैर फिसलने से वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो थे। पुलिस ने उसी दिन से दोनों की तलाश कर रही थी।
बुधवार देर शाम पुलिस ने आसफनगर झाल से दोनों शव बरामद कर लिए। एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए किशोर और युवक के शव को बुधवार शाम को आसफनगर झाल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।